


विद्या विकास समिति का प्रांतीय खेलकूद समारोह टुंडी में शुरू

नहीं आ सके राज्यपाल, विद्या विकास समिति के अध्यक्ष
रामवतार नजरिया ने किया उद्घाटन
संजीत तिवारी, टुंडी, धनबाद :
विद्या विकास समिति का तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी में गुरुवार को शुरू हुआ। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को समारोह का उद्घाटन करना था, लेकिन वह नहीं आ सके। उनकी अनुपस्थिति में विद्या विकास समिति के प्रांतीय अध्यक्ष
रामवतार नजरिया ने समारोह का उद्घाटन किया। पूरे राज्य से शिशु विद्यालयों के बच्चे इस खेल समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं। इस मौके पर शरद दुदानी, विक्रांत उपाध्याय, भाजपा नेता संजीव अग्रवाल, चुनचुन मिश्रा, दिनेश सिंह, निताई रजवार, संजय महतो, संजीव मिश्रा, मुखिया गरीबन बीबी, बसंत तिवारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद हैं।
