
विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
मुहर्रम पर्व को लेकर बाघमारा थाना परिसर में सोमवर को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप में तोपचांची इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नए थाना प्रभारी ने समिति के उपाध्यक्ष, सचिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर शांति पूर्ण तरीके मुहर्रम मनाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। बैठक के दौरान तीनों अखाड़ा दल के सदस्य एवं पुलिस जन सहयोग समिति के सक्रिय सदस्य के साथ दोनो समुदाय के लोगों ने आपसी सदभाव व भाईचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया। अखाड़ा दल के सदस्यों ने भीड़ भाड़ वालों जगहों पर पुलिस तैनात करने का आग्रह किया। वहीं लाइट की व्यवस्था सहित रास्ते से गंदगी की साफ सफाई करने की मांग की। थाना प्रभारी ने कहा कि लाइसेंसी अखाड़ा दल अपनी रूट चार्ट के अनुसार ही अखाड़ा निकाले। विधि व्यवस्था भंग करने वाले को किसी भी हाल में बक्शा नही जायेगा। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।डीजे पर विशेष प्रतिबंध रहेगी। किसी तरह की कोई समस्या हो तो स्थानीय थाना को सूचित करे।
विदाई सह सम्मान समारोह
इस दौरान पुलिस जन सहयोग समिति द्वारा आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में बाघमारा थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद एवं नव नियुक्त थाना प्रभारी अजीत कुमार को बुके देकर सम्मनित किया गया। मौके पर बाघमारा थाना के पुअनि लालेंद्र कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र कुमार सिंह, पुअनि राकेश कुमार, पुअनि योगेंद्र कुमार सिंह, स अनि सुदर्शन राम, स अनि जनेश्वर राम सहित समिति के विजय शर्मा, बैजनाथ यादव, टीपी पांडेय, परेश चौबे, धनेश्वर ठाकुर, बैजनाथ प्रसाद, चंदन मिश्रा, गौतम गोप, रंजीत महतो, बबलू अंसारी, सुरेंद्र साव, आसिफ अंसारी, तनवीर आलम, सत्यनारायण पांडेय,गोपाल चंद्र गोप, दिवाकर महथा, मन्नू सिंह, गोपाल महतो, अक्षत पांडेय, नन्दलाल रवानी, विपिन ठक्कर, विश्वनाथ साव, तबरेज अंसारी, मो मुख्तार, निरंजन पांडेय, महेश शास्त्री, केशव रजवार, खुदू मंडल, दानिश आलम आदि उपस्थित थे।