विधायक सुखराम उरांव ने किया 62 लाख की लागत से चेकडैम का शिलान्यास

Advertisements

विधायक सुखराम उरांव ने किया 62 लाख की लागत से चेकडैम का शिलान्यास

डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा : 

बंदगांव प्रखंड के ओटार पंचायत अंतर्गत जोमरो गांव के समीप हुडाबुडांग नाला पर 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चेकडैम का शिलान्यास रविवार को विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़कर किया। यह चेकडैम सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

विधायक ने कहा–अब किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ

 

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि इस चेकडैम के निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस चेकडैम के बनने से अगल-बगल के दर्जनों गांवों के किसानों को सालभर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।

विधायक ने बताया कि सिंचाई सुविधा मिलने से किसान अब सब्जी और अन्य फसलें उगाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से चेकडैम निर्माण में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अगर सभी मिलकर सहयोग करेंगे तो वर्षा से पहले चेकडैम का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

 

30 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी : प्रमुख

 

प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि इस चेकडैम से 30 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इससे जोमरो, हाईबुरू साई, तियु साई, सुरगनगुटू, मुंडा साई, बानरा साई समेत आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों को सालभर खेती के लिए पानी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से यह चेकडैम बन रहा है, जिससे किसान अब पलायन छोड़कर अपने गांव में ही खेती कर सकेंगे। उन्होंने इसे किसानों के लिए वरदान बताया।

 

ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत

 

शिलान्यास से पूर्व ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के तहत विधायक का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।

 

कार्यक्रम में कई गणमान्य हुए शामिल

 

इस अवसर पर झामुमो नेता दिनेश जेना, अरूप चटर्जी, सुबास कालंदी, डिक्की मंडल, विनोद लोहार, अप्पू उर्फ विवेक कुमार, पीटर घनश्याम तियु, श्री गोप, कृष्ण चंद्र तियु, ग्राम मुंडा साधु चरण बोदरा, पहलवान महतो, श्रवण ठाकुर, लाल सिंह तियु, लोदो अगरिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चेकडैम से क्षेत्र में खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा और कृषकों की आय में वृद्धि होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top