विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में चक्रधरपुर में फैल रहा विकास का जाल : गागराई

Advertisements

विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में चक्रधरपुर में फैल रहा विकास का जाल : गागराई

नकटी के तेंदा एवं कुरजुली में सड़क और भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

डीजे न्‍यूज, बंदगांव(चक्रधरपुर) : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के नकटी पंचायत के तेंदा और कुरजुली में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने रविवार को सड़क और प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य डीएमएफटी निधि से किया जा रहा है।

ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी हुई

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि यह कार्य ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे अब विधायक सुखराम उरांव के प्रयासों से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, जिसमें पुल, पुलिया, सड़क, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

तेंदा में सड़क निर्माण, कुरजुली में औषधीय प्रसंस्करण इकाई का कार्य शुरू

तेंदा में करोड़ों रुपये की लागत से लगभग एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं, कुरजुली में अर्जुन छाल से औषधीय पदार्थ बनाने के लिए प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

मिथुन गागराई ने बताया कि शहीद मछुआ गागराई के घर तक जाने का रास्ता काफी खराब था, जिसे अब पक्की सड़क में तब्दील किया जा रहा है। इसके साथ ही, कुरजुली के लोगों के लिए प्रसंस्करण इकाई और आवागमन के लिए सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किया गया।

विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में होगा और विकास

मिथुन गागराई ने कहा कि विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि क्षेत्र की समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत करें, ताकि विधायक के माध्यम से उनके समाधान की दिशा में कदम उठाया जा सके।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति

इस अवसर पर प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, शेष नारायण लाल, विवेक कुमार उर्फ अप्पू, सुनील लागुरी, शिव शंकर महतो, अरूप चटर्जी, बाली सामड, सुरेश शर्मा, संग्राम गागराई, सुरेंद्र गागराई, विंजय दोंगो, सुरेंद्र पूर्ति, राधेश्याम गागराई, नंदलाल कोड़ा, बासु दिग्गी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top