विधायक समीर महंती ने शिक्षकों की एमएसीपी का मुद्​दा विधानसभा में उठाया 

Advertisements

विधायक समीर महंती ने शिक्षकों की एमएसीपी का मुद्​दा विधानसभा में उठाया 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विधायक का जताया आभार 

डीजे न्यूज, जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती को झारखंड के शिक्षकों के लिए एमएसीपी लागू करने की मांग को विधानसभा में उठाने के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर संघ के वरीय नेता सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई, महासचिव सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार केसरी, ओम प्रकाश सिंह, माधिया सोरेन, अनिल कुमार प्रसाद समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि झारखंड में शिक्षकों को एमएसीपी योजना का लाभ नहीं मिलना अन्यायपूर्ण है।

प्रोन्नति में देरी से शिक्षकों को हो रहा नुकसान

संघ ने बताया कि प्रोन्नति प्रक्रिया की जटिलता और विभागीय उदासीनता के कारण राज्य के हजारों शिक्षक बिना प्रोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अदालतों में प्रोन्नति से जुड़े सैकड़ों मामले लंबित हैं, जिससे शिक्षकों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।

बिहार में लागू, झारखंड में क्यों नहीं?

शिक्षक संघ ने सवाल उठाया कि बिहार में तीन साल पहले ही शिक्षकों के लिए एमएसीपी लागू हो चुका है, लेकिन झारखंड के शिक्षक अब तक इससे वंचित हैं। संघ ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन, आमरण अनशन तक किया गया, लेकिन सरकार ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाया।

सरकार जल्द करे एमएसीपी लागू

विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने और शिक्षा मंत्री से मिलकर एमएसीपी लागू करने की सिफारिश करने पर शिक्षक संघ ने विधायक समीर कुमार महंती का आभार जताया। साथ ही सरकार से जल्द से जल्द एमएसीपी लागू करने की मांग की, ताकि शिक्षकों को उनका अधिकार मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top