विधायक शत्रुघ्न की पहल पर पानी की समस्या का हुआ समाधान, 10 एचपी का लगा समरसेबल पंप, जलापूर्ति शुरू

Advertisements

विधायक शत्रुघ्न की पहल पर पानी की समस्या का हुआ समाधान,

10 एचपी का लगा समरसेबल पंप, जलापूर्ति शुरू

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): समरसेबल पंप जल जाने से बीते एक सप्ताह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे बाघमारा के दस हजार की आबादी के लिए रविवार की सुबह खुशियां लेकर आई। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने अपने निजी मद से 10 एचपी का समरसेबल पंप उपलब्ध कराया। पंप लगने के बाद विधायक ने उदघाटन किया और इलाके में जलापूर्ति शुरू हुई। बाघमारा बाजार जलापूर्ति समिति द्वारा संचालित इस योजना से बाघमारा बाजार, ब्लॉक, स्टेशन रोड, रथटांड़, बंगालीपाड़ा सहित अन्य टोला-मोहल्लों में जलापूर्ति की जाती है। पानी की समस्या के निदान के लिए बाघमारा के नागरिक आज विधायक से मिले। विधायक ने तत्काल पहल करते हुए समरसेबल पंप की व्यवस्था कराई।
विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता है। उन्होंने समस्याओं को संज्ञान में देने की अपील करते हुए कहा कि बिजली की परेशानी को भी जल्द दूर किया जाएगा।
मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बच्चू राय, समाजसेवी दिनेश हेलीवाल, पूर्णकालीन भाजपा सदस्य सत्यनारायण पांडेय, सुजीत कुमार राय, शंकर साव, अरुण कुमार,  नवीन कुमार राय,  बंटी  हरि, बी शर्मा,  नीरज साव, अशोक साव, अमित कुमार राय , चितरंजन दे, विपिन ठक्कर, विनोद साव, परिमल पाल, आशा राय, देवश्री सेन, सुमित उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top