
विधायक शत्रुघ्न की पहल पर विवाद सलटा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाघमारा प्रखंड के महेशपुर टू पंचायत सचिवालय के समीप प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होना है। भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य लंबे अर्से से अधर में लटका हुआ है। गुरुवार को विधायक शत्रुधन महतो की पहल पर विवाद का निपटारा हुआ और निर्माण का शिलान्यास किया गया। विधायक ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर बीच का रास्ता निकाला। साथ ही विधायक ने महेशपुर बस्ती स्थित शिव मंदिर के शेड निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। बताते चले कि केंद्र सरकार के 15 वीं वित्त योजना से लगभग 55 लाख की लागत से महेशपुर टू पंचायत में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है। महेशपुर टू पंचायत के मुखिया संध्या देवी और मुखिया प्रतिनिधि के अथक प्रयास से प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए प्राइम लोकेशन में ग्राम पंचायत के विकास के लिए भूमि को चिन्हित किया गया था ताकि महेशपुर टू पंचायत के साथ साथ आसपास पंचायत के ग्रामीणो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
जिस स्थल पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होना है, उसके पीछे रैयतों की 24 डिसमिल जमीन है। रैयतों के विरोध के चलते एक साल से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। शिलान्यास के दौरान पर गौरचन्द बाउरी, मुखिया संध्या देवी, मुखिया प्रतिनिधि हरी साव, पंचायत समिति सदस्य टिंकू प्रसाद, उपमुखिया संजय रजवार, डब्लू तिवारी, दिनेश महतो, पंकज साव, अजय साव, अजय लाला, संवेदक राजीव रंजन घोष, सुजीत गयाली, अजय सिंह, रिंकू यादव उपस्थित थे।