Advertisements


विधायक से मिला एयरपोर्ट समूह का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो से उनके चिटाही स्थित आवासीय कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण के मुद्दे पर विधायक से सहयोग की अपील की। विधायक ने कहा कि समूह की सोच सराहनीय और प्रशंसनीय है। उन्होंने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। कतरास पचगढ़ी चैंबर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, समूह के सचिव अनिल कुमार जैन, आलोक चटर्जी, शिव पूजन शर्मा, अनूप साव, संतोष साव, दीपराज, शुभम आदि थे।
