विधायक संजय सिंह यादव से मिला अजाप्टा प्रतिनिधिमंडल, प्रोन्नति व स्कूल उत्क्रमण पर मंथन

Advertisements

विधायक संजय सिंह यादव से मिला अजाप्टा प्रतिनिधिमंडल, प्रोन्नति व स्कूल उत्क्रमण पर मंथन
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद(पलामू) : शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बीच अजाप्टा के प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी और सचिव निर्मल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल हुसैनाबाद विधायक और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव से उनके पुरंदर बिगहा स्थित आवास पर मिला।
शिक्षकों ने विधायक को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
प्रोन्नति में देरी और रिटायर शिक्षकों को लाभ से वंचित होने पर चिंता
अध्यक्ष जुबैर अंसारी व सचिव निर्मल कुमार ने विधायक को बताया कि अप्रैल माह के उत्तरार्द्ध में वरीयता सूची जिला स्थापना समिति से अनुमोदित हो चुकी है, लेकिन रोस्टर क्लियरेंस अब तक लंबित है। इसके कारण ग्रेड-4 शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं हो पा रही है, और अर्हताधारी शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद भी वित्तीय लाभ से वंचित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब तबके के छात्र पढ़ते हैं और विषयवार शिक्षक की प्रोन्नति नहीं होने से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
एमएसीपी और स्कूलों के प्लस टू उत्क्रमण की रखी मांग
प्रतिनिधिमंडल ने एमएसीपी (मोदीफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) को लेकर भी ध्यान आकृष्ट किया। इसके अलावा, क्षेत्र में छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ‘मॉडल मकतब उर्दू मध्य विद्यालय हुसैनाबाद’, ‘मध्य विद्यालय सबानो’, ‘मध्य विद्यालय झरगड़ा’ को उच्च विद्यालय में और हार्वे हाई स्कूल जपला सिमेंट फैक्ट्री, बड़ेपुर हाई स्कूल, पोल्डीह हाई स्कूल, महुडंड हाई स्कूल को इंटर विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की गई।
विधायक ने दिया 15 दिनों में समाधान का आश्वासन
विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि प्रोन्नति के मुद्दे पर उपायुक्त पलामू से दो से अधिक बार बातचीत हो चुकी है और यह प्रक्रिया अगले 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं, और वे स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आज ही उपायुक्त और उपविकास आयुक्त से दूरभाष पर बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली जाएगी। एमएसीपी की प्रक्रिया को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान भी पहल जारी रहेगी। स्कूलों के उत्क्रमण को लेकर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पहल करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
आज के प्रतिनिधिमंडल में जुबैर अंसारी, निर्मल कुमार, जितेंद्र राम, अवधेश पासवान, धुरेंद्र पटेल, शंकर पासवान, अनिल वर्मा, अरुण कुमार चौधरी, रविंद्र चौधरी, सुरेंद्र राम, कामेश्वर पासवान, महेंद्र बैठा, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, सुनील पासवान सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top