विधायक राज सिन्हा ने बजट को बताया ‘झूठ का पुलिंदा’

Advertisements

विधायक राज सिन्हा ने बजट को बताया ‘झूठ का पुलिंदा’

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस बजट को “झूठ का पुलिंदा” बताते हुए कहा कि इसमें किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और वंचित वर्गों के हितों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है।

विधायक ने कहा कि बजट का आकार 1,45,400 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष 1,28,900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। बावजूद इसके, इस बजट में ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे प्रमुख क्षेत्रों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है।

सरकार पर भ्रम फैलाने का आरोप

राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार राजनीतिक लाभ के लिए जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सदन में यह पूछा गया कि 1.36 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास किस मद में है, तो राज्य सरकार इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई।

किसानों और युवाओं को निराशा

उन्होंने कहा कि बजट में “बीज से लेकर बाजार तक” किसानों की सहायता की बात की गई थी, लेकिन इस दिशा में कोई व्यावहारिक योजना नहीं बनाई गई है। न तो रोजगार सृजन, न ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई ठोस पहल की गई है।

पुराने बजट की नकल

राज सिन्हा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट भी पिछले बजट की नकल है। इसमें कोई नई योजना या विकास के ठोस कदम नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने इसे झारखंड के मजदूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों और बेरोजगारों के लिए पूरी तरह से निराशाजनक करार दिया।
उन्होंने सरकार से जनता के वास्तविक हितों को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक और पारदर्शी बजट लाने की मांग की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top