



विधायक राज ने वाहन शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

डीजे न्यूज, धनबाद: सदर अस्पताल परिसर में चारपहिया वाहन शेड एवं प्रतीक्षालय शेड के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक राज सिन्हा ने शनिवार को किया।
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में दूर-दराज़ से इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। चारपहिया वाहन शेड के निर्माण से जहां वाहनों की सुरक्षित पार्किंग सुनिश्चित होगी, वहीं प्रतीक्षालय शेड के निर्माण से मरीजों एवं उनके परिजनों को धूप-बारिश से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनसुविधा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और आगे भी अस्पताल परिसर में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में निर्मल प्रधान , रवि सिन्हा , मौसम सिंह , मनोज मालाकार , तमाल राय , रंजय सिंह , सुनील चौधरी , अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



