



विधायक राज ने सदन में उठाया मेडिकल उपकरण घोटाले का मुद्दा

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान सदन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एस एन एम एमसी एच) ,धनबाद में हुए अनियमितता के मामले को जोरदार तरीके से उठाया।
उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को चलने में सहायता के लिए आर्थोपेडिक कैलीपर खरीदने हेतु जारी टेंडर के बावजूद, विभाग ने उसकी जगह वॉर्नियर कैलीपर (मापने वाला उपकरण) खरीदकर सप्लाई करा दिया, जो पूरी तरह अलग उपकरण है. और मरीजों के उपयोग में नहीं आता।
विधायक ने कहा कि यह मामला छोटा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का हर निर्णय सीधे जनता के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा होता है। जनता के पैसे की बर्बादी और मरीजों के अधिकारों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जब इस पर सदन में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसे छोटा मामला कहकर टालने की कोशिश की, तो विधायक ने कड़ा ऐतराज जताते हुए स्पष्ट कहा कि जनता का पैसा और जनहित से जुड़ी योजनाएँ कभी छोटी नहीं हो सकतीं। धनबाद की जनता ने मुझे सवाल पूछने के लिए भेजा है—और मैं हर अनियमितता पर सवाल पूछता रहूँगा।
विधायक ने पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक
तत्काल जाँच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। विधायक ने कहा कि सरकारी तंत्र यदि अपने कर्तव्य से चूकेगा, तो जनता का प्रतिनिधि होने के नाते वे सदन से लेकर सड़क तक हर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे।
