विधायक राज ने डीआरएम से की वार्ता, गया पुल के चौड़ीकरण कार्य में हो रही देरी एवं क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल की मरम्मत और पुनर्निर्माण का मामला उठाया

Advertisements

विधायक राज ने डीआरएम से की वार्ता,

गया पुल के चौड़ीकरण कार्य में हो रही देरी एवं क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल की मरम्मत और पुनर्निर्माण का मामला उठाया
डीजे न्यूज, धनबाद: विधायक राज सिन्हा ने डीआरएम कार्यालय में गुरुवार को डीआरएम अखिलेश मिश्रा से वार्ता की।
विधायक ने गया पुल के चौड़ीकरण कार्य में हो रही देरी एवं क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल की मरम्मत और पुनर्निर्माण का मामला उठाया।
विधायक ने कहा कि गया पुल धनबाद की धड़कन है। शहर के यातायात  का मुख्य मार्ग है और इसकी चौड़ीकरण  जनहित के लिए अति आवश्यक है। वहीं बरमसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही मुद्दों का शीघ्र समाधान आवश्यक है ताकि शहर के लोगों को राहत मिल सके।
गया पुल चौड़ीकरण कार्य के लिए
शीला कस्ट्रक्शंन , राइट्स आरसीडी विभाग से रेलवे ने टेक्निकल ड्राइंग एण्ड डिजाइन की माँग की है, जल्द कार्य शुरू हो सके इसके लिए विधायक ने संबंधित विभाग से बात कर उसे अविलंब भिजवाने की बात कही।
मालूम हो कि गया पुल के चौड़ीकरण एवं नए अंडरपास निर्माण के लिए विधायक राज सिन्हा ने लगातार झारखंड विधानसभा में जोरदार तरीके से मांग उठाई, जिसका नतीजा हुआ की कैबिनेट से इसे मंजूरी मिली।

बरमसिया पुल पुनर्निर्माण के लिए जो राशि चाहिए थी वह विभाग से आवांटित हो चुकी है। इसका निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व रोड के आवागमन को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ेगा, सामने ही महापर्व छठ एवं दीपावली भी है। इसलिए छठ खत्म होते इसका भी निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
डीआरएम ने विधायक को आश्वासन दिया कि दोनों पुलों के विषय में तकनीकी जांच कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और रेलवे  आवश्यक कदम उठाते हुए तेज गति से अंडरपास निर्माण कार्य कराया जायेगा।
विधायक राज ने कहा कि धनबाद की जनता की सुविधा और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गया पुल का चौड़ीकरण और बरमसिया पुल की मरम्मत जनता की जरूरत है, न कि केवल एक विकास कार्य।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top