
विधायक राज ने बांटे सिलाई मशीन,
विधायक ने कहा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है
डीजे न्यूज, धनबाद:
पतराकूल्ही सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं के बीच सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर हम निरंतर प्रयासरत हैं कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।
महिलाओं ने विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह मशीनें उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगी और अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर मिलेगा।
मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, मनाईटांड़ मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह, शीशम राउत, निर्मल प्रधान, रामाशीष चौहान सहित कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।