
























































विधायक रागिनी ने जहरीली गैस का उठाया मामला

विधायक ने कहा-मामला बेहद चिंताजनक
डीजे न्यूज, धनबाद: केन्दुआडीह में जहरीली गैस रिसाव का मामला झारखंड विधानसभा में पहुंच गया है। झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो को पत्र देकर इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए भयावह बताया और तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की।
उन्होंने इसे जनहित से जुड़ा संवेदनशील मामला बताते हुए सदन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री का ध्यान तत्काल आकर्षित करने की मांग की है।
विधायक ने कहा कि केंदुआडीह में गैस रिसाव की घटना बेहद दर्दनाक और चिंता पैदा करने वाली है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया। विधायक ने कहा कि इस पूरी घटना में बीसीसीएल तथा संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी की गंभीर लापरवाही सामने आती है, जिससे कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों परिवार भय, असुरक्षा और गहरे मानसिक संकट से गुजर रहे हैं।
विधायक ने प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेते हुए तीन प्रमुख कदम उठाने की मांग की है-प्रभावित परिवारों के तत्काल एवं सुरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, मृतकों के परिजनों को शीघ्र उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए और लापरवाही बरतने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी पर कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
रागिनी सिंह ने कहा कि यह मामला आम जनता की सुरक्षा से गहराई से जुड़ा है, इसलिए सरकार को त्वरित निर्णय लेकर पीड़ितों को राहत पहुंचानी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस त्रासदी को गंभीरता से लेगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी।



