विधायक रागिनी बोलीं– हर लड़ाई में मजदूरों के साथ, सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी

Advertisements

विधायक रागिनी बोलीं– हर लड़ाई में मजदूरों के साथ, सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद में नगर निगम की सफाई एजेंसी रेमकी के करीब 550 सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर जनता श्रमिक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मंगलवार को झरिया विधायक सह संघ की महामंत्री रागिनी सिंह धरना स्थल पर पहुंचीं। बस स्टैंड परिसर में चल रहे इस धरने में रागिनी सिंह ने सफाईकर्मियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
रागिनी सिंह ने कहा कि रेमकी कंपनी द्वारा पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मियों की बहाली, दो कैटेगरी में वेतन भुगतान और अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से सड़क हादसे में मृत सफाईकर्मी के परिजनों को अब तक मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई।
धरना स्थल पर मौजूद विधायक रागिनी सिंह ने स्पष्ट कहा कि जब तक सफाईकर्मियों के साथ न्याय नहीं होता, वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी । उन्होंने रेंमकी और नगर निगम की मिलीभगत का हवाला देते हुए कहा कि यहां मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा वहां नगर निगम प्रशाशन और उनके अधिकारियों के मिलीभगत से रेंमकी कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर स्क्रैप की चोरी की जो बीते दिनों उजागर हुआ। नगर निगम प्रशासन द्वारा अधीनस्थ बसों को धनबाद से बाहर दूसरे राज्य में नियमाविरुद्ध लीज पर दिया गया है जो बिल्कुल सही नहीं है और वो इस बात को सदन में जरूर उठाएंगी। जब तक मजदूरों को उनका हक और न्याय नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू सिंह, संजय यादव, सेलों पासवान, संजय झा सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top