Advertisements




विधायक प्रतिनिधि ने ट्रांसफार्मर का किया उद्धघाटन

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद):टुंडी विधानसभा अंतर्गत पूर्वी टुंडी प्रखंड के मैरानवाटांड़ पंचायत के दुम्मा गांव के आदिवासी टोला में कई दिनों से 25 kv का ट्रांसफार्मर जला हुआ था। विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनुशंसा से 63 kv का ट्रांसफार्मर लगाया गया। शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का उद्धघाटन विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। मौके पर चिंता मणि दा, परिमल दे, मधुसुधन दा, अर्जुन महतो, राजेश महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
