विधायक निधि से दिव्यांग सशक्तिकरण की ओर एक और कदम सुदामडीह निवासी राकेश सिंह को स्कूटी प्रदान कर आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया

Advertisements

विधायक निधि से दिव्यांग सशक्तिकरण की ओर एक और कदम
सुदामडीह निवासी राकेश सिंह को स्कूटी प्रदान कर आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सुदामडीह कॉलोनी, करकेन्द निवासी दिव्यांग युवक राकेश सिंह को विधायक निधि से स्कूटी प्रदान की।
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वतंत्र रूप से गतिशील बनने, आत्मनिर्भर जीवन जीने और समाज में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह प्रयास न केवल एक साधन प्रदान करने का कार्य है बल्कि उनके आत्मविश्वास को पुनः स्थापित करने और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का सशक्त माध्यम भी है।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारा मानना है कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब उसमें सभी वर्गों को समान अवसर मिलें। दिव्यांगजन हमारे समाज की प्रेरणा हैं। हमारा यह प्रयास केवल सहायता देने तक सीमित नहीं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाने का एक समर्पित प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान’ से प्रेरित होकर हम स्थानीय स्तर पर यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि कोई भी व्यक्ति केवल अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण पीछे न छूटे।
मौके पर आनंद खंडेवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष, केंदुआ, निर्मल प्रधान पूर्व अध्यक्ष, धनबाद सदर मंडल, मनोज मालाकार, बालमुकुंद राम,  अजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, नन्द किशोर पाण्डेय, राजेश यादव, टीटू सिंह, टुन्नु यादव, प्रमोद मित्तल उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top