


















































विधायक ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मुराईडीह कॉलोनी में गुरुवार को पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो, आजसू के जिला सासंद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, पूर्व मुखिया संजय कुमार, भाजपा नेता संजय चौहान ने संयुक्त रूप से किया। डीएमएफटी फंड से बनने वाले पथ की लागत 26 लाख 8 हजार 764. 93 रूपये है। इस पथ का निर्माण हीरक रोड से लेकर सुरेंद्र पासवान के घर तक लगभग एक हजार मीटर तक होना है।
विधायक शत्रुघ्न ने कहा की सर्वांगीण विकास के लिए सड़क की भूमिका अहम होती है। सड़क निर्माण कार्य होने से मुराईडीह के लोगों को आने जाने में दिक्कत नही होगी। साथ ही विधायक ने मुराईडीह एवं वहा पर बसें लोगों को बिजली पानी की समस्याओं को जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संवेदक को तय सीमा के अंदर कार्य करने एवं गुणवतापूर्ण पीसीसी सड़क का निर्माण करने की बात कही।
मौके पर जगनारायण चौहान, राम प्रवेश चौहान, आशीष कुमार, अभय कुमार, बिनोद कुमार, अमर कुमार, पिंटू यादव, बिनोद चौहान, राम चौहान, रवींन्द्र बेलदार, लाली देवी एवं अन्य लोग मौजूद थे।



