विधायक ने किया नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास

Advertisements

विधायक ने किया नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
डीजे न्यूज, धनबाद:  नावाडीह के श्रीराम कुंज में मनोरमा बॉटिका अपार्टमेंट होते हुए शिव मंदिर तक डीएमएफटी फंड से बनने वाले 1400 फीट लंबे नाले का शिलान्यास धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया।
यह निर्माण कार्य लगभग 40 लाख रुपये की लागत से संपन्न होगा। जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए यह काम कराया जा रहा है। विधायक राज ने कहा कि यहां नाला निर्माण की मांग पुरानी है। इसके पूरा होने से बरसात में होने वाली जलभराव की समस्या खत्म होगी और लोगों को स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण मिलेगा। मालूम हो कि नाली की समस्या ने विकराल रूप ले लिया था। जलजमाव के कारण लोगों की दैनिक जीवन शैली बरसात में बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।
मौके पर सरिता देवी, मुखिया तपन दत्ता, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, भाजपा नेता देवाराघव पाल, अशोक सिंह, सोनू सिंह, सय्यद फिरोज़, पशुपति नाथ दूबे, रामानंद झा, अमरेन्द्र झा, दिलीप यादव, डॉ. मनोज सिंह एवं सदानंद पाल उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top