Advertisements


विधायक ने किया दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
एस एस हाई स्कूल बाघमारा एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बड़ा पांडेडीह में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से डीएमएफटी मद से उक्त निर्माण कार्य किया जाना है।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकारी स्कूल में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते है। छात्र – छात्राओं की संख्या अधिक है। बच्चों के अनुसार कमरे उपलब्ध नही है। मौके पर गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि सुभाष रवानी , दोनो विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन , छात्र – छात्राएं सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
