



विधायक ने बांटे कंबल

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद):रविवार को राजगंज थाना क्षेत्र के गोविंदाडीह पंचायत अंतर्गत लुसाडीह बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार के निर्देश पर कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि भले ही यह पहल थोड़ी देर से शुरू हुई हो, लेकिन ठंड से बचाव के लिए सरकार गंभीर है और आने वाले दिनों में अन्य लाभुकों के बीच भी कंबल वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव, नजीर उपेंद्र टुडू, पंचायत सेवक गुड्डू भारद्वाज, गोविंदाडीह पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी, रोजगार सेवक रामकिशुन मोहली, मुखिया प्रतिनिधि भोला महतो सहित जमुना देवी, दमयंती देवी, जितेंद्र रजक, विश्वनाथ मोहली समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व लाभुक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।
