Advertisements

























































विधायक नागेंद्र महतो ने भाजपा नेता की मां को दी श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, बिरनी गिरिडीह : भाजपा नेता सह गिरिडीह जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य बिरनी की बंगराकला – नावाडीह निवासी लक्ष्मण दास की वायोवृध्द माता 90 वर्षीय बन्धनी देवी का गत 19 दिसंबर को घर पर आकस्मिक निधन हो गया था। इनके श्राध्दक्रम में मंगलवार को बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो समेत कई भाजपा नेता पहुंचे। सभी ने स्वर्गीय बन्धनी देवी की चित्र पर shrdhanjli दी। साथ ही शोकसभा कर एक मिनट का मौन धारण किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, राजदेव साव, लक्ष्मण सिंह, सूरज मोदी, दिलीप दास, आदित्य साव, सभाष दास, तुलसी यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, छत्रधारी दास आदि उपस्थित थे।



