



विधायक मथुरा ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): महेशपुर पंचायत अंतर्गत बरडार बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया।
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा डीएमएफटी योजना के तहत 0.570 किमी लंबी ग्रामीण सड़क निर्माण होना है।
विधायक मथुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के अभाव में स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
इस दौरान कुछ ग्रामीण महिलाओं ने विधायक के समक्ष आवास की समस्या और पेयजल संकट जैसे मुद्दे भी उठाए। विधायक ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर मुखिया मनोज कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य वाणी देवी, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, शनिचर टुडू, कमलेश महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



