Advertisements




विधायक मथुरा ने परिसंपत्तियों का किया वितरण

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद):झारखण्ड सरकार के निर्देश पर “सेवा का अधिकार सप्ताह” के अवसर पर ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को टुंडी प्रखण्ड के जीतपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस सहित सरकार के विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए कई परिसंपत्तियों एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
इसी क्रम में जेएसएलपीएस टुंडी के तत्वावधान में 4 समूहों के बीच 10.5 लाख रुपए का सीसीएल ऋण का चेक, समूह के सदस्यों के बीच आईडी कार्ड के साथ साथ बेहतर कार्य कार्य करने वाले समूहों एवं कैडर को प्रशस्ति पत्र का वितरण टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुंडी विशाल कुमार पांडेय ने किया।
