

















































विधायक मथुरा ने मकर संक्रांति पर पूर्वी टुंडी को दिया शिक्षा का उपहार 

घोसालडीह में पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल बालिका आवासीय विद्यालय का भव्य उद्घाटन
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बुधवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी टुंडी अंतर्गत मोहलीडीह पंचायत के घोसालडीह में पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल बालिका आवासीय विद्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था के चेयरमेन सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक एवं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा टुंडी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सुदूरवर्ती क्षेत्रों की कई मध्यमवर्गीय बालिकाओं का नामांकन वहां नहीं हो पाता है। ऐसे में यह आवासीय विद्यालय उन परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इन्हीं बालिकाओं को ध्यान में रखते हुए इस आवासीय विद्यालय की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया।
वहीं मुख्य अतिथि धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने उपस्थित अभिभावकों, बच्चों एवं शिक्षा प्रेमियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज हर सामर्थ्य व्यक्ति अपने भविष्य के लिए कुछ न कुछ करता है, लेकिन जो लोग शिक्षण संस्थान की स्थापना करते हैं, उनका भविष्य तो बेहतर होता ही है, साथ ही उन संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर कई गरीब बच्चे आज अधिकारी बनकर आत्मनिर्भर हो रहे हैं और अपने परिवार के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी अहम योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल की टीम द्वारा कई विशिष्ट अतिथियों को शाल, मोमेंटो एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
मौके पर डीएसपी-1 शंकर कामती, डीएसपी-2 के डीएसपी डी.एन. बंका, बीसीसीएल के सामान्य निदेशक, झरिया डिवीजन के यूनिट हेड, पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, थाना प्रभारी नितीश कुमार, इंस्पेक्टर साजिद हुसैन, झामुमो नेता बसंत महतो, आनंद महतो, गिरिलाल किस्कू, अजीत मिश्रा, रामचंद्र मुर्मू, बाबा मनीर मस्तान, ऐनुल अंसारी, फूलचंद किस्कू, रसीद अंसारी, आजाद मुखिया, छुटू अंसारी, शहजाद अंसारी के अलावा पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल के सभी यूनिट, शिबू सोरेन कॉलेज के प्राचार्य तथा टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के सभी स्तर के नेता उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक बालिका आवासीय विद्यालय के शुभारंभ के साक्षी बने।



