विधायक मथुरा ने मानदेय वृद्धि का मामला सदन में उठाया

Advertisements

विधायक मथुरा ने मानदेय वृद्धि का मामला सदन में उठाया

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखण्ड के विभिन्न प्रखंडों में झारखण्ड शिक्षा परियोजना के अधीन प्रखण्ड एम०आई०एस० कॉ-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत कर्मियों के वेतन/मानदेय वृद्धि का मामला विधानसभा में उठाया गया। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गुरुवार को शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि एम आई एस को-आर्डिनेटर कर्मी पिछले 12 वर्षों से कार्यरत हैं। विगत 7 वर्षों से इन कर्मियों को प्रखण्ड स्तरीय कार्यरत अन्य कर्मियों के तर्ज पर वेतन/मानदेय में वृद्धि नहीं की गई है। जिसके कारण सभी प्रखण्ड एम०आई०एस० कॉ-ऑर्डिनेटर उपेक्षित एवं पीड़ित महसूस कर रहे है। विधायक ने सदन के माध्यम से अन्य कर्मियों की भांति प्रखण्ड एम०आई०एस० कॉ-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत कर्मियों को भी वेतन/ मानदेय में वृद्धि करने की मांग सरकार से की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top