


















































विधायक जयराम ने पेंटाथलोंन खिलाड़ी को किया आर्थिक मदद

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डुमरी विधायक जयराम महतो लगातार प्रयासरत हैं। बीते दिनों विधायक जयराम ने टुंडी के तीन आदिवासी फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल किट खरीदने में सहायता प्रदान किया था। इसी कड़ी में मंगलवार को विधायक जयराम ने
बलियापुर की खिलाड़ी अनु कुमारी को आर्थिक सहायता हेतु चेक प्रदान किया। अनु कुमारी ने वर्ष 2024 में चीन में आयोजित विश्व स्तरीय पेंटाथलोंन चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन किया था। वहीं 38 वीं नेशनल गेम में भी उन्होंने कांस्य पदक हासिल की है। जानकारी के अनुसार चोट लगने से फिलहाल वह अस्वस्थ है। विधायक जयराम महतो ने अनु को अपने आवासीय कार्यालय में चेक प्रदान किया। विधायक ने ऐसे खिलाड़ियों को आगे और भी आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।



