Advertisements


विधायक चंद्रदेव से मिले झामुमो नेता, सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): सुरूगां पंचायत के रहने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता चंडी चरण देव ने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से उनके आवास पर मिले। उन्होंने कुसमाटाॅंड़ मोड़ से पहाड़ी गोरा तक सड़क मरम्मत एवं चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने तत्काल पथ निर्माण विभाग से टेलीफोन पर इसका समाधान करने का निर्देश दिया। झामुमो नेता ने बताया कि कुसमाटाॅंड़ से सुरूगां पंचायत पहाड़ी गोरा तक सड़क की स्थिति काफी खराब है। 20 हजार की यहां में रहते हैं जबकि प्रतिदिन हजारों लोग इसी रास्ते आते जाते हैं। सड़क काफी संकीर्ण एवं टूटा फूटा है। जाम की समस्या हमेशा रहती है।
