Advertisements

विधायक चंद्रदेव से मिला सहायक अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सहायक अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से उनके आवास पर मिला। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
उत्पल चौबे एवं निरंजन दे कर रहे थे। अध्यापकों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मालूम हो कि सहायक अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करते हुए 5 सितंबर को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास घेराव की घोषणा की है। विधायक ने इस दौरान सहायक अध्यापकों की मांगों को विधानसभा में रखने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में संजय कुमार सिंह, संतोष महतो, रमेश रजक, मोहन हेंब्रम, मुकेश सिंह आदि थे।