
विधायक चंद्रदेव ने झारखंड की पहली 8-लेन सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद गोल बिल्डिंग से काको मठ तक बनी राज्य की पहली 8-लेन सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मामला उठाया।
विधायक महतो ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस सड़क पर न तो रोड क्रॉसिंग की व्यवस्था है और न ही यूटर्न की सुविधा, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में इस सड़क पर तीन छात्रों की मौत हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग
विधायक चंद्रदेव महतो ने विधानसभा में मांग रखी कि जहां-जहां अस्पताल, स्कूल और गांव स्थित हैं, वहां नेशनल हाईवे की तर्ज पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएं। इससे स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विधायक महतो ने झारखंड सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात की सुगमता और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार को इस सड़क पर आवश्यक बदलाव करने चाहिए।
अब देखना होगा कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाती है और 8-लेन सड़क को सुरक्षित बनाने के लिए क्या योजनाएं लागू करती है।