



विधायक चंद्रदेव ने बंद पड़े जिला कृषि फार्म का उठाया मुद्दा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को बरसों से बंद पड़े बलियापुर स्थित धनबाद के जिला कृषि फार्म (बीज गुणन प्रक्षेत्र ) के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया। विधायक ने 105 एकड़ भूमि में फैला बंद पड़े जिला कृषि फार्म बलियापुर की जमीन पर सरकार की ओर से राज्य का दूसरा सरकारी कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को उन्नत खेती का लाभ दिलाने के लिए बलियापुर के रैयतो से 105 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया था किंतु जिला कृषि फार्म बलियापुर कई दर्शकों से बंद पड़ा है। मालूम हो कि जिला कृषि फार्म की स्थापना के साथ-साथ यहां कृषि विद्यापीठ की स्थापना भी की गई थी जो स्थापना के कई साल बाद ही बंद हो गया। झारखंड गठन के बाद बंद कृषि विद्यापीठ के भवन को मॉडर्नाइज कर यहां जिला कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई है। जिला कृषि फार्म की जमीन खाली पड़े होने तथा किसी प्रकार का कार्य नहीं होने से कृषि फॉर्म के चारों ओर लगाए गई घेराबंदी भी नष्ट हो गया है। इसके बाद कृषि फार्म की जमीन को रंगदार एवं भूमाफियाओं द्वारा कब्जाने में लगे हैं।
