

विधायक चंद्रदेव बने असंगठित मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष, निताई महामंत्री
डीजे न्यूज, धनबाद:
ए के राय नगर, सीसीडब्लूओ स्टील गेट, धनबाद में सोमवार को असंगठित मजदूर मोर्चा के द्वितीय केंद्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सात अध्यक्ष मंडली रघुवर सिंह, द्वारिका राय, कन्हाई पांडे, मुलिया देवी, कृष्ण कुमार, सुभाष सिंह, अष्टमी महतो ने किया। संचालन सुरेश प्रसाद एंव सुभाष चटर्जी ने किया।
मुख्य अतिथि भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व विधायक आनंद महतो एंव विशिष्ट अतिथि विधायक अरुप चटर्जी, विधायक चंद्रदेव महतो, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो उपस्थित थे l
केंद्र की मोदी सरकार मज़दूरों पर शोषण, दोहन, अत्याचार करना प्रारम्भ कर दिया हैं: पूर्व विधायक आनंद
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा की देश में आज असंगठित मज़दूरों की समस्या काफ़ी जटिल हैं l केंद्र की मोदी सरकार मज़दूरों पर शोषण, दोहन, अत्याचार करना प्रारम्भ कर दिया हैं l आज के के दौर में ग़ुलामी एवं सामन्तवादी विचारधारा जमीनी स्तर पर जारी है l देश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है l अंधविश्वास के दलदल में लोग फंस रहे हैं l देश की अर्थव्यवस्था का रीढ़ असंगठित मज़दूर है l जबकि मेहनतकश लोगों के लिए कानून नहीं है l कोल इण्डिया में हाई पावर कमिटी है l लेकिन एच पी सी का पैसा असंगठित मज़दूरों को नहीं मिल पा रहा है l इनके लिए कोई बेज बोर्ड नहीं हैं l
विस्थापित, रैयतो के हक और अधिकार को लेकर चला था आंदोलन: विधायक अरुप
विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की असंगठित मजदूर मोर्चा का गठन से लेकर रजिस्ट्रेशन तक विभिन्न संघर्ष पूर्ण आंदोलन चला l न्यूनतम मजदूरी, छटनी के अलावे असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर लड़ा l इलेक्ट्रॉ स्टील से लेकर सेल, बी सी सी एल के क्षेत्र में विस्थापित, रैयतो के हक और अधिकार को लेकर संघर्ष किया और सफल रहा हैं l नये केंद्रीय कमिटी को अब जिम्मेवारी हैं की झारखण्ड के आलावे बंगाल एंव बिहार में भी असंगठित मजदूर मोर्चा का विस्तार करें l
जुझारू संघर्ष की जरूरत: विधायक चंद्रदेव
सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा की असंगठित मजदूर मोर्चा का गठन से ही मजदूरों का आंदोलन जारी रहा हैं l इनका अतीत काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा हैं l रायबाबू ने मजदूरों की समस्या को लेकर लम्बी लड़ाईयां लड़ी और उनका हक और अधिकार दिलाने का कार्य किया l अब केंद्रीय कमिटी के सदस्यों को अंसगठित क्षेत्र में जुझारू संघर्ष करने की जरुरत हैं l
केंद्रीय कमेटी गठित
सम्मेलन के दौरान न ई केंद्रीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक विधायक अरुप चटर्जी, पूर्व विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव , अध्यक्ष विधायक चन्द्रदेव महतो, कार्यकारी अध्यक्ष दीप नरायण भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष विंदा पासवान, महामंत्री निताय महतो, सचिव पवन महतो, कन्हाई पांडे, अजीत राय, कृष्ण कुमार, रघुवर सिंह, श्रीकांत सिंह, सुरेश प्रसाद, गणेश रजवार, सुरेंद्र पासवान, राजेंद्र पासवान, सेनापति, राकेश कुमार, मधुसूदन कोल, त्रिवेणी रवानी, संजय सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रदीप हरिजन, संगठन सचिव अशोक यादव, राणा चटराज, गणेश रजवार, विजय पासवान, कार्यकारणी सदस्यों में मंटु हांसदा, पवन यादव, भूलिया देवी, मुनिया देवी, अजय पासवान, सुरेश सिंह, वसंत कर्मकांर, बंटी कुमार, नविन पांडे, सीता देवी, सुदामा शेखर, किशोर राय, कलेश्वर पासवान, सुरेश महतो, बाबूराजा बनाए ग ए हैं।
