विधायक अरूप चटर्जी ने बीईईओ के रिक्त पदों का मामला सदन में उठाया 

Advertisements

विधायक अरूप चटर्जी ने बीईईओ के रिक्त पदों का मामला सदन में उठाया 

डीजे न्यूज, धनबाद : निरसा के भाकपा माले विधायक अरूप चटर्जी ने विधानसभा में पूछा है कि क्या मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि:-

क्या यह बात सही है कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के नवसृजित एगरकुंड व केलियासोल प्रखंड में बी.ई.ई.ओ. का पद रिक्त है एवं इन दोनों प्रखड़ों में आज दिनांक 02.02.2025 तक भी बी.आर.सी. का स्थापना नहीं हो पाया है

शिक्षा एवं श्री रामदास

सरकार

387 10/03/2025

वाला तारांकित प्रश्न संख्या

उत्तर

साक्षरता विभाग, झारखंड सोरेन, माननीय मंत्री, स्कूली

आंशिक स्वीकारात्मक ।

जिला शिक्षा अधीक्षक, धनबाद के पत्रांक 514 दिनांक 20.02.2025 से प्राप्त प्रतिवेदनानुसार शिक्षा अंचल निरसा -3 के अंतर्गत नवसृजित एग्यारकुण्ड एवं शिक्षा अंचल निरसा -2 के अंतर्गत कलियासोल प्रखंड आता

है।

निरसा -1 में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निरसा 2 एवं निरसा -3 के अतिरिक्त प्रभार में है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्, राँची के ज्ञापांक 851 दिनांक 08.03.2025 से प्राप्त प्रतिवेदनानुसार वस्तुस्थिति निम्नवत् है:

(i) प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 से उक्त दोनों नवसृजित प्रखण्डों में प्रखण्ड संसाधन केन्द्र ( बी०आर०सी०) की स्वीकृति प्राप्त है।

(ii) प्रखण्ड संसाधन केन्द्र एग्यारकुण्ड का संचालन संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय पोटारी, कुमारधुबी तथा प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, कलियासोल का संचालन संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय, खोखराहपहाड़ी में किया जा रहा है।

(iii) प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बी०ई०ई०ओ०) प्रखण्ड संसाधन केन्द्र (बी०आर०सी०) के पदेन प्रखण्ड संसाधन केन्द्र समन्वयक (बी०आर०सी०सी०) होते हैं। निरसा 1 में पदस्थापित श्री स्वपन कुमार मण्डल, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने कार्यों के अतिरिक्त उक्त दोनों प्रखण्ड एग्यारकुण्ड एवं कलियासोल के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

(iv) निरसा प्रखण्ड में कार्यरत प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, कनीय अभियंता एवं लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर को एग्यारकुण्ड एवं कलियासोल प्रखण्ड में कार्य करने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त दोनों प्रखण्डों में एक प्रखण्ड साधन सेवी तथा पांच संकुल साधन सेवी कार्यरत है।

यदि उपर्युक्त खंड का उत्तर स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार एगारकुंड व केलियासोल प्रखंड में बी.ई.ई.ओ. को पदस्थापित करते हुए अविलंब बी. आर.सी. की स्थापना करने का विचार रखती है, हाँ तो कब तक, नहीं तो क्यों?

विभागीय संकल्प

सं0-148

दिनांक

30.01.2025 द्वारा झारखंड अवर शिक्षा सेवा संवर्ग के पूर्व सृजित पदों के आलोक में वर्तमान में आवश्यकतानुसार कुल 465 पदों में से 318 पदों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी / अवर विद्यालय निरीक्षक मूल कोटि ( लेवल-6) में चिन्हित किया गया है।

वर्तमान में शेष 147 पदों को प्रत्यार्पित करते हुए नये सिरे से पद सृजन किए जाने हेतु मामला प्रशासी पदवर्ग समिति को प्रेषित है, जो अनुमोदन के पश्चात् अवर शिक्षा सेवा संवर्ग पदों के लिए नियुक्ति हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

शेष कंडिका का उत्तर कंडिका-1 में सन्निहित है।

fizi 10.03.25

सरकार के अवर सचिव

झारखंड सरकार

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय)

19:16/fao-02-12/2025.38…../

राँची, दिनांक. 10/03/2025…..

प्रतिलिपि 200 प्रतियाँ सहित अवर सचिव झारखंड विधान सभा सचिवालय को उनके ज्ञापांक 232

दिनांक 11.02.2025 के प्रसंग में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित ।

Aarus

सरकार के अवर सचिव 101 08:25

Scanned with OKEN Scanne

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top