Advertisements

विधानसभा में उठा लंबित झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का मामला
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बजट सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को तारांकित प्रश्नकाल के दौरान विधायक शत्रुघ्न महतो ने 2016 से लंबित झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा का मामला उठाया। उन्होंने अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि 2016 के बाद राज्य में परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। परीक्षा नहीं होने के कारण बीते 9 वर्षो में राज्य के बीएड, डीएल इडी पास प्रशिक्षु छात्र -छात्राएं शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहें हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है, साथ ही उम्र सीमा भी खत्म होते जा रही है। उन्होंने सरकार से अविलंब परीक्षा कराने की मांग की है।