

विधानसभा में उठा 15वीं वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने का मुद्दा
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम झारखंड के पंचायतों में 15वीं वित्त आयोग की राशि आवंटित नहीं होने से ठप पड़े विकास कार्य की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने विकास कार्यों को गति देने के लिए अविलंब वित्त आयोग की राशि आवंटित करने की मांग की। इस पर झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा 15वीं वित्त आयोग मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 -25 तथा 2025 -26 हेतु राशि अप्राप्त बताया गया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा इस मद अंतर्गत राशि प्राप्ति के पश्चात पंचायतों को राशि आवंटित कर देने का आश्वासन सरकार की ओर से दिया गया। मालूम हो कि विधायक ने 15वीं वित्त आयोग की राशि सरकार की ओर से उपलब्ध नहीं कराने को लेकर धनबाद जिला के पंचायत प्रतिनिधियों को मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया था। इधर 15वी वित्त आयोग की राशि उपलब्ध नहीं कराने का मामला विधानसभा में उठाए जाने पर बलियापुर की प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी समेत क्षेत्र के अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक को बधाई दी है।

