विधानसभा में गूंजा रैयत किसानों की जमीन पर अवैध ओबी डंपिंग का मामला

Advertisements

विधानसभा में गूंजा रैयत किसानों की जमीन पर अवैध ओबी डंपिंग का मामला

डीजे न्यूज, सिंदरी, रांची :  झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन, गुरुवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने बलियापुर क्षेत्र के सुरंगा और झरिया स्थित भंवरा में बीसीसीएल द्वारा रैयत किसानों की जमीन पर जबरन ओवरबर्डन (ओबी) डंप करने का मामला जोरदार तरीके से उठाया।

विधायक महतो ने सदन में कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा किसानों की जमीन पर अवैध रूप से ओबी डंप किया जा रहा है, जिससे उनकी फसलें और आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब किसान इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन उन पर तुरंत कार्रवाई करता है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में मूकदर्शक बने रहते हैं।

विधायक महतो ने विधानसभा अध्यक्ष से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उनके सवालों को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रकरण की जांच के लिए एक टीम गठित करने का आश्वासन दिया है।

किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं – विधायक महतो

विधायक चंद्रदेव महतो ने सदन में स्पष्ट रूप से कहा कि रैयत किसानों की जमीन पर जबरन ओबी डंपिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों को न्याय नहीं मिला, तो वे किसानों के साथ मिलकर बड़े आंदोलन की अगुवाई करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से किसानों का शोषण हो रहा है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से अवैध ओबी डंपिंग को तुरंत रोकने और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

 

इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जांच टीम गठित करने के आश्वासन के बाद किसानों को न्याय की उम्मीद जगी है। वहीं, विधायक महतो ने कहा कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे रैयत किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top