विधानसभा की समिति पहुंची गिरिडीह, याचिका संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश 

Advertisements

विधानसभा की समिति पहुंची गिरिडीह, याचिका संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की याचिका समिति ने मंगलवार को गिरिडीह जिले का दौरा किया। इस दौरान समिति के सदस्य मांडू के विधायक मांडू निर्मल महतो, बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो और सारठ के विधायक उदय शंकर उर्फ चुन्ना सिंह ने परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों से याचिका से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी ली और मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद, वाणिज्य कर, भवन निर्माण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, खनन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, भूअर्जन, पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य, आपूर्ति, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top