



विधानसभा की समिति ने की सरकारी भवनों एवं आवासों की समीक्षा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई की अध्यक्षता में शनिवार को परिसदन भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सरकारी भवनों एवं आवासों की वर्तमान स्थिति तथा निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान भवन निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वाणिज्यकर, उत्पाद एवं मद्य निषेध, परिवहन, खान एवं भूतत्व, पथ प्रमंडल, आपूर्ति शाखा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नियोजन विभाग एवं जिला ग्रामीण विकास शाखा सहित अन्य विभागों के अंतर्गत पूर्व में निर्मित सरकारी भवनों व आवासों की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में भवनों एवं आवासों की मरम्मति व नवनिर्माण की आवश्यकता, संबंधित विभागों के साथ पत्राचार की स्थिति, निर्माण कार्यों में अग्नि सुरक्षा एवं तड़ित चालक जैसे सुरक्षा मानकों के अनुपालन, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, सौर ऊर्जा आधारित विद्युत सुविधा, शौचालय एवं स्वच्छता व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली गई। सभापति ने सभी विभागों को योजनाओं के समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह जिला, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
