



विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने की सिकटिया बराज परियोजना की प्रगति की समीक्षा, बाकी कार्यों को पूरा करने का निर्देश

डीजे न्यूज देवघर :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक एनआईसी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सिकटिया बराज मेगा लिफ्ट परियोजना की अद्यतन स्थिति, भू-अर्जन, पेड़ कटाई, मुआवजा और लाभुकों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही मेधा डेयरी, देवघर के उत्पादन, भंडारण, वितरण, कचरा निस्तारण एवं अन्य तकनीकी पहलुओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी मानकों के अनुपालन और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, औद्योगिक इकाइयों की निगरानी तथा नियमों के अनुपालन संबंधी मुद्दों पर भी गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाने और नियम पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन प्रसाद, गव्य विकास पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
