विदेश में बैठे प्रिंस खान ने रंगदारी के लिए राजगंज पेट्रोल पंप पर कराई फायरिंग, मेजर ने ली जिम्मेदारी

Advertisements

विदेश में बैठे प्रिंस खान ने रंगदारी के लिए राजगंज पेट्रोल पंप पर कराई फायरिंग, मेजर ने ली जिम्मेदारी

रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी, पुलिस बोली–जल्द पकड़ में होंगे अपराधी

डीजे न्यूज, धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे। मंगलवार को राजगंज क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलीबारी की इस वारदात में पंप मैनेजर और कैशियर बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। विदेश में बैठकर कोयलांचल में रंगदारी वसूली के लिए फायरिंग कराने वाले वासेपुर के प्रिंस खान का नाम इस कांड में भी सामने आया है।

वारदात के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर मेजर अब्बास गैंग के नाम से एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है। पत्र में साफ लिखा गया है कि रंगदारी देनी होगी, साथ ही कतरास निवासी नदीम को अगला निशाना बनाने की धमकी दी गई है। मेजर अब्बास प्रिंस का ही करीबी व सहयोगी सैफ अब्बास नकवी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में संगठित गिरोह का नाम सामने आ रहा है। पीड़ित पक्ष को पूर्व में रंगदारी की धमकी भी मिल चुकी थी। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी और अपराधियों को शिकंजे में लिया जाएगा।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top