Advertisements

विभिन्न स्टेशन परिसर में चला स्वच्छता अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद:
रेलवे में 01 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। इसके तहत रविवार को धनबाद मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सेल्फी बूथ लगाए ग ए। यात्रियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को साझा करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर, कैंटीन, फूड स्टॉल एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई तथा यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। धनबाद मंडल द्वारा चलाया गया यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन जन-जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।