विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

Advertisements

विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: नशा मुक्त भारत , नशा जागरूकता सह स्वास्थ्य मार्गदर्शन के लिए नालसा डाउन योजना के तहत आयोजित पेंटिंग, निबंध एवं स्लोगन/पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बी. एस एस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद के विजेता 11 छात्र- छात्राओं को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, लिखे गए निबंध ,स्लोगन और पोस्टर निर्माण की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों से उनके पसंद के विषय एवं भविष्य के लक्ष्य की भी जानकारी ली।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद के सचिव मयंक तुषार टोपनो की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। बच्चों के द्वारा कोर्ट की कार्यवाही देखने की इच्छा व्यक्त करने पर राजेश कुमार ने बच्चों को कोर्ट की कार्यवाही की जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ0 मीतू सिन्हा (एपीओ झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद),  संजय कुमार एवं पूनम कुमारी शर्मा (सहायक शिक्षक/शिक्षिका,बी एस एस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद),  पूजा प्रियदर्शनी प्रभारी प्रधानाध्यापिका मध्य विद्यालय सरायढेला कोलवाशरी धनबाद उपस्थित थे।
परिणाम:
पेंटिंग प्रतियोगिता: कुमारी रूपोंशी, ऋषिका सिंघा, सरिता कुमारी, अदिति कुमारी, मिलन कुमारी।
निबंध लेखन:आईशा  कुमारी, पल्लवी कुमारी,
सखी कुमारी, सौमिया मंडल, रोशनी कुमारी, अन्नू कुमारी।
स्लोगन/पोस्टर निर्माण: कोमल कुमारी, कुमारी  रूपोंश्री नंदी, आईशा कुमारी, अनुराधा कुमारी,
नरेश कर्मकार।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top