विभागीय उदासीनता से त्रस्त मानव दिवस कर्मी, 23 से रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना

Advertisements

विभागीय उदासीनता से त्रस्त मानव दिवस कर्मी, 23 से रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना

 

2017 से अब तक श्रम कानून का उल्लंघन, वाजिब वेतन से वंचित मजदूर, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ के कर्मियों ने आखिरकार विभागीय उदासीनता और लगातार हो रहे शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को धनबाद एरिया बोर्ड अध्यक्ष तौफीक कुरैशी की अगुवाई में संघ के प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 23 सितम्बर तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे।

संघ का आरोप है कि वर्ष 2017 से 2025 तक आउटसोर्सिंग एजेंसियों द्वारा श्रम अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, बावजूद इसके विभाग ने अब तक कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की। मजदूर लगातार विभागीय उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि जहां एक ओर कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात मेहनत करते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें उनका वाजिब वेतन और अधिकार नहीं मिल रहा। संघ नेताओं ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों को मजदूरों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। बार-बार पत्राचार और निवेदन के बाद भी कोई पहल नहीं की गई, जिससे स्पष्ट है कि अधिकारी मजदूरों के हक की अनदेखी कर रहे हैं। इस स्थिति से त्रस्त होकर मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया है। धरना की घोषणा के साथ ही “मजदूर एकता जिंदाबाद”, “हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे”, “विभागीय अधिकारी होश में आओ” और “मजदूर का तिरस्कार बंद करो” जैसे नारों से धनबाद की फिजा गूंज उठी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे, प्रदेश महामंत्री विक्रम भारद्वाज, धनबाद एरिया बोर्ड अध्यक्ष तौफीक कुरैशी, गौतम कुमार, विशाल सिंह, संजय कुमार, अफरोज आलम, छोटू, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में मानव दिवस कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top