वेतनवृद्धि संधारण और सेवा सत्यापन का आदेश शीघ्र जारी होगा : जिला शिक्षा अधीक्षक 

Advertisements

वेतनवृद्धि संधारण और सेवा सत्यापन का आदेश शीघ्र जारी होगा : जिला शिक्षा अधीक्षक

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से वार्ता में दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, रांची जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला और शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर वार्ता की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा ने किया।

वार्ता के दौरान वेतनवृद्धि, सेवा सत्यापन, प्रोन्नति, तकनीकी समस्याएं, और बुनियादी ढांचे की स्थिति जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

मुख्य बिंदु जो बैठक में उठाए गए और जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन

वेतनवृद्धि में कोई रोक नहीं

जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि वेतनवृद्धि संधारण और सेवा सत्यापन से संबंधित आदेश अतिशीघ्र निर्गत किए जाएंगे।

🔹 सेवा पुस्तिका की सुविधा:

शिक्षक D.D.O. के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से भी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से अपनी सेवा पुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं।

🔹 ग्रेड–4 समेत अन्य प्रोन्नतियाँ शीघ्र:

DSE ने कहा कि वे ग्रेड-4 की प्रोन्नति के लिए कटिबद्ध हैं और समयानुकूल अन्य ग्रेड (1, 2, 3) की भी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

🔹 e–Vidyavahini में तकनीकी गड़बड़ी से वेतन नहीं कटेगा:

तकनीकी कारणों से हुई अनुपस्थिति पर वेतन कटौती नहीं होगी। किसी भी तकनीकी समस्या की शिकायत सीधे DSE को व्हाट्सएप के माध्यम से की जा सकती है।

🔹 D.D.O. के व्यवहार पर सीधी शिकायत की सुविधा:

किसी भी D.D.O. के अवांछनीय व्यवहार या कृत्य की शिकायत शिक्षक सीधे DSE को दूरभाष पर कर सकते हैं।

🔹 प्रतिनियोजन आवश्यकता आधारित होगा:

शिक्षकों का प्रतिनियोजन केवल विशेष परिस्थिति में और आवश्यकता के अनुसार ही किया जाएगा।

🔹 स्कूल परिसरों में मीडिया की प्रविष्टि बिना अनुमति वर्जित:

DSE ने स्पष्ट किया कि बिना पूर्व अनुमति के विद्यालय परिसर में प्रेस या मीडिया का प्रवेश वर्जित रहेगा।

🔹 बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान:

स्कूल भवन, कक्ष, शौचालय, पेयजल जैसी समस्याओं को राज्य स्तर पर संबंधित प्राधिकरण को भेजा जाएगा, ताकि जल्द समाधान हो।

शिक्षकों को तनावमुक्त होकर बच्चों के भविष्य निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए: DSE

DSE ने संघ के प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि शिक्षक अपने कार्यस्थल पर तनावमुक्त रहते हुए बच्चों के बुनियादी शिक्षा-स्तर को मजबूत करने में लगें। उन्होंने कहा कि विभाग शिक्षकों की हर वास्तविक समस्या के समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है।

इस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत मोहन, अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष भीम सिंह मुंडा, ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष सतीश बड़ाईक, नगड़ी प्रखंड सचिव अनूप टेटे, कल्लू तिर्की, राँची–1 प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top