

























































वेतन भुगतान के मुद्दे पर विधायक ने की वार्ता

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):सुदामडीह पांच नंबर साइडिंग में काम करने वाले 50 ठेका मजदूरों के वेतन के सवाल पर सिंदरी क्षेत्र के विधायक चंद्रदेव महतो ने पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ वार्ता किया। वार्ता में महाप्रबंधक टी पासवान ने जल्द से जल्द ठेकेदार से वार्ता करके वेतन भुगतान का आश्वासन दिया। इस संबंध में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय नेता निताई महतो ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के बावजूद मजदूर काम कर रहे हैं । विधायक ने कहा कि 5 महीने हो गए मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है । एक तो हाई पावर कमेटी का ठेका मजदूरों को वेतन मिलना चाहिए, वह भी नहीं मिल रहा है। मात्र ₹350 तय की गई थी उसको भी ठेकेदार नहीं दे रहा है। महाप्रबंधक ने कहा कि हम प्रयास करेंगे जल्द से जल्द भुगतान हो। विधायक ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजदूर आंदोलन को विवश होंगे। मौके पर अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार, एपीएम सुधांशु महाजन, अभिषेक कुमार, भारत वैष्णव, चंदन महतो, साधन बनर्जी, योगेंद्र महतो, विधु महतो आदि थे।



