

वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा की सफाई कर उनके बलिदान को किया याद
डीजे न्यूज, दुमका: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोखरा चौक , दुमका बड़ा बांध घाट में स्वच्छता अभियान चलाया। वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा की सफाई कर श्रद्धांजलि अर्पित की ग ई। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सफाई नहीं, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना था।
सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर स्वच्छता में श्रमदान किया और यह संदेश दिया कि “स्वच्छ भारत” सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम सयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, प्रोफेसर अंजुला मुर्मू, प्रोफेसर अनुज आर्य, मनोज शाह, मार्शल ऋषिराज टुडू, पवन केसरी, ओम केसरी, रूपेश मंडल, रानी सिंह, वीरेंद्र हांसदा , रामकृष्ण हेम्बम आदि मौजूद रहे।
