
वारुणी मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): भाटडीह के नागदा स्थित दामोदर नदी के तट पर गुरूवार को वारुणी मेला का आयोजन किया गया। मेला में धनबाद एवं अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में पवित्र स्नान कर पुण्य कमाया। नदी में स्नान करने के पश्चात श्रद्वालु चेचका धाम स्थित शिव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव एवं माता पार्वती के चरणो में जल अर्पण पूजा अर्चना किया। इस मेला में धनबाद जिला के अलावा बोकारो एवं पुरूलिया जिले से भी श्रद्धालु आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राचीन काल में भगवान शिव एवं माता पार्वती विचरण करने के दौरान इस स्थान पर रुके थे। यहां आज भी भगवान शिव के पैरों के निशान बने हुए है। श्रद्धालु उस स्थान पर जाकर भगवान शिव एवं माता पार्वती को जल चढ़ाते है और मन्नतें मांगते हैं। बारूनी पर्व प्रत्येक वर्ष चैत माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है।