
वार्ता के बाद बेमियादी धरना स्थगित
डीजे न्यूज, कतरा,धनबाद : हाइड्रोलिक शॉवल मशीन एवं 85 टन के दो हॉलपेक को दूसरे कोलियरी क्षेत्र में स्थानांतरित करने के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट के समीप मंगलवार को बेमियादी धरना शुरू किया। मोर्चा नेताओं का कहना है कि प्रबंधन ने बगैर सलाहकार समिति सदस्यों को विश्वास में लिए मशीन को दूसरे कोलियरी भेज दिया। प्रबंधन जमीन की कमी बताकर विभागीय कार्यों को बंद करने में लगे हुए है। प्रबंधन एकीकृत ब्लॉक टू ओसीपी परियोजना के विस्तारीकरण में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। मजदूरों के ऊपर स्थानांतरण का तलवार लटक रहा है। प्रबंधन साजिश के तहत ब्लॉक दो परियोजना को बंद कराना चाहती है, जिसे कत ई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोपहर को प्रबंधन ने मोर्चा की मांगो पर सकारात्मक पहल करने का आश्वाशन दिया, इसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया। मौके पर जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, चंद्रशेखर राय, उत्तम कुमार पांडेय, गोपाल चंद्र गोप, राम कुमार पांडेय, अविनाश दुबे, रणविजय कुमार, मुरारी पांडेय, एच एन पांडे, ओम प्रकाश पांडेय आदि थे।