वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

Advertisements

वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):नॉर्थ तिसरा कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद झामुमो ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। नॉर्थ तिसरा प्रबंधन ने लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल सिन्हा से वार्ता करा कर समस्या का समाधान करने की बात कही है। इधर मोर्चा के नेताओं का कहना है कि यदि सकारात्मक  वार्ता नहीं हुई तो पुनः आंदोलन होगा। बताते हैं कि सात सूत्री मांग को लेकर बीते शानिवर से  झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना जाने वाली मुख्य मार्ग को जामकर धरना दे रहे थे। ग्रामीण मोहरीबांध के लोगों को कर्माटांड़ में अलॉटमेंट लेटर के साथ आवास देने की मांग कर रहे थे। इधर तीन दिनों से परियोजना का काम बाधित होने से 9000 टन कोयले का उत्पादन और 50 हजार क्यूबिक मीटर ओबी नहीं निकाला जा सका। वार्ता में  पीओ संजीव कश्यप, तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, मोर्चा के नेता राधेश्याम वाल्मीकि आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top